कायम रखें 4-9-14 की व्यवस्था

By: Jan 31st, 2022 12:01 am

मंडी – प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की संचालन समिति की बैठक संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से दो विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई, जिसमें संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शर्मा द्वारा संगठन के विरुद्ध की गई गतिविधियों और मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल दिवस के अवसर पर नए वेतनमान से संबंधित तीसरे विकल्प की घोषणा और नए वेतनमान से संबंधी अन्य घोषणाओं के बाद प्रवक्ताओं की अन्य वेतन विसंगतियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ने बताया कि वेतन विसंगतियों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल दिवस पर कर्मचारियों की कई मांगो को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि संघ ने सरकार से पंजाब वेतनमान को पूरी तरह लागू करने की मांग है। उन्होंने बताया कि संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अनुबंध से नियमित प्रवक्ताओं व अन्य को राइडर सिस्टम को समाप्त किया जाए। संघ ने सरकार से मांग कि है कि इस 4-9-14 की व्यवस्था को कायम रखा जाए और तीन जनवरी से पहले कर्मचारियों की देय चार व नौ साल के लाभ को प्रदान किया जाए। संघ ने सरकार से मांग की है कि जिन प्रवक्ताओं ने 2.25 का विकल्प चुना है, उन्हें 4-9-14 के अंतर्गत रिवाइज्ड पे के कारण 2012 में रुकी वेतन वृद्धि प्रदान की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App