वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में यूको बैंक आरसेटी सोलन का नाम

By: Mar 22nd, 2022 12:06 am

सौरभ शर्मा — सोलन

यूको बैंक आरसेटी सोलन का नाम वल्र्ड बुक ऑफ़ रिकाड्र्स लंदन में दर्ज किया गया। 23 मार्च, 2021 शहीदी दिवस के उपलक्ष पर निफा संस्था के साथ मिल कर संवेदना अभियान के तहत यूको आरसेटी सोलन द्वारा जोनल हॉस्पिटल सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें आरसेटी निदेशक रोहित कश्यप व आरसेटी स्टाफ गोपाल बंसल, किरण कश्यप, सरला वर्मा शामिल थे। 1500 से ज़्यादा शिविर भारत में विभिन्न संस्थाओं द्वारा एक दिन में लगाए गए थे, जिसमें एक लाख यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया, जो कि एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है व वल्र्ड बुक ऑफ़ रिकाड्र्स में दर्ज किया गया है। रविवार को धर्मशाला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा यूको आरसेटी सोलन को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया गया व इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। (एचडीएम)

बाबा इकबाल सिंह किंगरा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

राजेश कमल — राजगढ़

शिरोमणि पंथ रतन विद्या मारतंड पद्मश्री बाबा इकबाल सिंह किंगरा बड़ू साहिब को सेवा अवार्ड संस्था द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। उनके नाम का यह अवार्ड कुछ समय पहले तय हो चुका था, मगर इस बीच उनका स्वर्गवास हो गया। अब यह अवार्ड दुबई में पीटीसी नेटवर्क के सहयोग से और डीसीओएम डिजाइन द्वारा आयोजित सेवा अवार्डों द्वारा यह अवार्ड कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब के अध्यक्ष डा. दविंद्र सिंह ने प्राप्त किया। यह पुरस्कार बाबा इकबाल सिंह द्वारा संस्कार मिश्रित/गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और नशों के बढ़ते प्रचलन के चिंताजनक परिणाम के विरुद्ध काम कर समाज में एक मिसाल कायम की। कलगीधर ट्रस्ट समाज भलाई, सामाजिक बड़ू साहिब और बड़ू साहिब की आर्थिक उन्नत्ति के मौके प्रदान करने श्रद्धालु संगत द्वारा पीटीसी के लिए दिया गया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App