टाइपिंग टेस्ट 23 मई तक, पूर्व सैनिक कोटे से भरे जाएंगे जेओए, क्लर्क और स्टेनो के पद

By: May 19th, 2022 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पूर्व सैनिक कोटे से भरे जा रहे पदों के टाइपिंग टेस्ट शुरू हो गए हैं। 23 मई तक रोजाना पूर्व सैनिकों के टाइपिंग टेस्ट होंगे। टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले पूर्व सैनिकों को जूनियर आफिस असिस्टेंट आईटी, क्लर्क तथा स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर नौकरी मिलेगी। पूर्व सैनिक कोटे के आधार पर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय को पद मिले हैं, जिनके लिए अब भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रोजाना 200 से अधिक पूर्व सैनिकों को टाइपिंग टेस्ट देने के लिए बुलाया गया है। टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा और फिर विभागों में आवश्यकता के अनुसार पदों पर योग्य पूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी। बुधवार के दिन भी प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में टाइपिंग टेस्ट देने के लिए सैकड़ों पूर्व सैनिक पहुंचे।

पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय की टीम की मौजूदगी में कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में टाइपिंग टेस्ट लिए जा रहे हैं। वही इस बारे में पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक रिटायर्ड ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बताया कि 23 मई तक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वालों का पैनल तैयार किया जाएगा। पैनल में शामिल योग्य पूर्व सैनिकों को कोटे के आधार पर नौकरी दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App