Himachal News : बाबा बालक नाथ तपोस्थली धार्मिक नगरी शाहतलाई की तमन्ना शर्मा सेना में कैप्टन

By: Aug 18th, 2022 12:06 am

निजी संवाददाता — शाहतलाई

बाबा बालक नाथ तपोस्थली धार्मिक नगरी शाहतलाई की तमन्ना शर्मा लेफ्टिनेंट से कैप्टन बनने पर परिवार व सगे संबंधियों के साथ-साथ कस्बे में खुशी की लहर है। बुधवार को कमांडेंट बेस हॉस्पिटल दिल्ली कैंट मेजर जनरल एसके सिंह ने तमन्ना शर्मा को कैप्टन का तगमा देकर उपाधि से नवाजा। अन्य अधिकारियों के साथ-साथ बेस हॉस्पिटल प्रिंसिपल ब्रिगेडियर भी इस मौके पर उपस्थित रही। तमन्ना शर्मा ने बताया कम आयु में कैप्टन का पद पाकर बहुत प्रसन्न है। इस उपाधि तक पहुंचने के लिए माता पिता का काफी योगदान रहा है। किसान परिवार में जन्मी तमन्ना शर्मा ने भारतीय सेना एनएमएस कैप्टन रैंक पर पहुंचकर कस्बे का गौरव बढ़ाया है। अगस्त 2020 में आरआर हॉस्पिटल दिल्ली से बीएससी नर्सिंग कर बेस हॉस्पिटल में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App