कांग्रेस की लिस्ट वायरल, कानूनी कार्रवाई करेंगे

By: Oct 22nd, 2022 12:01 am

विशेष संवाददाता — शिमला

कांग्रेस में टिकट तय करने को लेकर जारी घमासान के बीच शुक्रवार को सामने आई एक लिस्ट चर्चा में है। कांग्रेस ने इस लिस्ट को पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र करार दिया है। साथ ही लिस्ट जारी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद कांग्रेस नेताओं में खूब हंगामा हुआ। जिन नेताओं के नाम इस लिस्ट में नहीं थे, उन्होंने बड़े नेताओं को फोन घुमाने शुरू कर दिए। इसके बाद पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा को लिस्ट पर सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह लिस्ट किसी ने पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए वायरल की है। इस लिस्ट में राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सभी पांचों टिकटों पर दिल्ली में बातचीत चल रही है इसके बाद फैसला लिया जाएगा और पार्टी उसे आधिकारिक तौर पर जारी करेगी। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अभी तक 63 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इन सीटों पर दो चरणों में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी की है। अब पांच सीटें तय होना बाकी है। जिन पांच सीटों पर फैसला नहीं हो पा रहा है, उनमें किन्नौर, पांवटा साहिब, जयसिंहपुर, हमीरपुर और मनाली शामिल हैं। समिति इन सभी सीटों पर मंथन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App