HP Election-2022 : अर्की में वर्तमान विधायक का टिकट कटना कोई नई बात नहीं, इन्हें मिला है टिकट

By: Oct 21st, 2022 12:08 am

भाजपा ही नहीं कांग्रेस भी कर चुकी है बड़ा उलटफेर

मुकेश कुमार — अर्की (सोलन)

प्रमुख राजनीतिक दलों के टिकट कटने के लिए चर्चित अर्की की विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। इस बार भाजपा ने रतनपाल का टिकट काटकर गोविंद राम शर्मा को दे दिया है। बीते विधानसभा चुनाव में अचानक दो बार के सीटिंग विधायक गोविंद शर्मा का टिकट काटकर रतनपाल को थमा दिया गया था। अर्की कांग्रेस में भी वर्ष 2007 में उस समय राजनीतिक भूचाल आ गया था कि जब दो बार लगातार विधायक रह चुके धर्मपाल ठाकुर का टिकट काटकर नए चेहरे प्रकाश करड़ को पार्टी ने मैदान में उतार दिया था।

अर्की में कांग्रेस पहले ही वर्तमान विधायक संजय अवस्थी को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अर्की विकास समिति के संरक्षक राजेंद्र ठाकुर के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे की घोषणा से मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार बन गए हैं। क्षेत्रीय संगठन ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है तथा आम आदमी पार्टी भी किसी प्रत्याशी को अर्की के चुनावी अखाड़े में उतारने की तैयारी में है। अर्की विधानसभा क्षेत्र में इस चुनाव में 95609 मतदाता प्रत्याशियों में भाग्य का फैसला करेंगे। (एचडीएम)

अर्की में कितने मतदाता

कुल मतदाता 95609 मतदाता

पुरुष मतदाता 48649

महिला मतदाता 46960

कुल मतदान केंद्र 128

महिला को कभी टिकट नहीं

अर्की विधानसभा क्षेत्र से किसी भी राजनीतिक दल ने आज तक महिला प्रत्याशी को पार्टी का टिकट नहीं दिया है। राजनीतिक दल टिकट में आरक्षण की बातें तो करते हैं, परंतु चुनावों में महिला प्रत्याशी को टिकट आबंटन में तरजीह न देकर पुरुषों के ऊपर ही दांव खेला जाता है। अर्की विधानसभा क्षेत्र में 1967 के पहले चुनाव से लेकर आज तक तीन नेताओं ने तीन-तीन बार चुनाव जीता है तथा बहुत अधिक तर्जुबे पार्टी ने उम्मीदवार चयन में नहीं किए। 1967, 1972 व 1985 में स्व. हीरा सिंह पाल, 1977, 1982 व 1990 में नगीन चंद्र पाल और 1993, 1998 व 2003 में कांग्रेस के धर्मपाल ठाकुर विधायक निर्वाचित हुए हैं। 10 अगस्त, 2022 तक अपडेट की गई मतदाता सूची के अनुसार में कुल 95609 मतदाता हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App