न्यायाधीश सीबी बारोवालिया लोकायुक्त के पद पर नियुक्त

By: Oct 15th, 2022 12:02 am

विधि संवाददाता—शिमला

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने न्यायाधीश सीबी बारोवालिया को लोकायुक्त के पद पर तैनाती के लिए स्वीकृति दे दी है। शुक्रवार को जारी अधिसूचना के तहत न्यायाधीश सीबी बारोवालिया को हाई कोर्ट से इस्तीफा देने के बाद हिमाचल के लोकायुक्त के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। सरकार ने हिमाचल लोकायुक्त विधेयक में संशोधन करने के बाद हाई कोर्ट के जज भी लोकायुक्त बन सकते हैं। अभी तक लोकायुक्त के लिए केवल हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश या सुप्रीम कोर्ट के जज ही लोकायुक्त बन सकते थे। न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया का जन्म 15 मार्च, 1961 को हुआ था। प्रथम श्रेणी में मैट्रिक करने के बाद बीएससी गवर्नमेंट कालेज शिमला और विधि की उपाधि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से प्राप्त की। इन्होंने पहली नवंबर, 1984 से हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय और शिमला के अन्य न्यायालयों में अधिवक्ता के रूप में अभ्यास किया। इसके बाद 26 अक्तूबर 2005 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 12 अप्रैल, 2016 तक हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल के रूप में तैनात रहे और उसके बाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। आठ जनवरी, 2018 से ये उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App