HP Election 2022 : हिमाचल में इस बार वोटिंग रिकार्ड बनाने पर फोकस, 2017 हुआ था 75.57 फीसदी मतदान

By: Nov 12th, 2022 12:07 am

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में हुआ था 75.57 फीसदी मतदान, इस बार 80 प्रतिशत का लक्ष्य

हमीरपुर-शिमला कांगड़ा जिला में सबसे कम होती है वोटिंग

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए हिमाचल में विशेष प्रयास किए हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि हिमाचल प्रदेश में वोटिंग का नया रिकार्ड बनेगा या नहीं। वर्ष 2017 के चुनावों की बात करें, तो हिमाचल प्रदेश में कुल 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार हिमाचल में चुनाव आयोग ने 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। इसके लिए चुनाव आयोग ने उन पोलिंग बूथ पर ज्यादा फोकस किया है, जिनमें मतदान प्रतिशत बहुत कम है। इनमें कुल 277 मतदान हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए कई उपाय किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां पिछले चुनाव में मिशन 277 के तहत कम मतदान हुआ था। प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाना और 80 प्रतिशत के आदर्श मतदान स्तर तक पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण काम है। वर्ष 1983, 1998 और 2007 में मतदान प्रतिशत लगभग 71 प्रतिशत, 2002 और 2012 में लगभग 73 प्रतिशत तथा 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में यह आंकड़ा 75.57 प्रतिशत का था।

आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने और 80 फीसदी का आदर्श मतदान प्रतिशत हासिल करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसके लिए कार्यक्रम की घोषणा अगले कुछ दिनों में किए जाने की संभावना है। 2017 में 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 11 में 70 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था। इन 11 विधानसभा क्षेत्रों में से अधिकांश शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। इसके अलावा, राज्य के कुल 7,881 मतदान केंद्रों में से 277 ऐसे हैं, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था। वर्ष 2017 के आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे कम मतदान हमीरपुर जिला में रहा है। यहां का मतदान प्रतिशत 71.14 प्रतिशत है, जबकि शिमला जिला मतदान प्रतिशत कम रहा है। शिमला जिला में 73.57 प्रतिशत मतदान रहा है। वहीं कांगड़ा जिला में भी मतदान प्रतिशत 73.21 प्रतिशत रहा है। लाहुल-स्पीति का मतदान प्रतिशत 73.37 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत सिरमौर जिला में है। सिरमौर जिला में 82.03 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल्लू जिला में सिरमौर के बाद मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा है। कुल्लू जिला में 78.93 प्रशित मतदान हुआ है। वहीं सोलन में 78.45 प्रतिशत मतदान रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App