कांग्रेस में सीएम फेस पर घमासान; होलीलॉज के समर्थन में नारेबाजी, प्रभारियों के होटल के बाहर जुटे समर्थक

By: Dec 10th, 2022 12:07 am

सीएम की कुर्सी के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा, होलीलॉज के समर्थन में नारेबाजी, प्रभारियों के होटल के बाहर जुटे समर्थक

विशेष संवाददाता — शिमला

मुख्यमंत्री फेस पर हाईवोल्टेज ड्रामे का असर कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी झेलना पड़ा है। प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में भीड़ सिसल होटल के बाहर जुट गई और इस दौरान जमकर नारेबाजी की। हालांकि तीनों नेताओं हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और ऑब्जर्वर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नारेबाजी कर रहे युवाओं से कोई बातचीत नहीं की। कुछ देर तक नारेबाजी होने के बाद गाडिय़ों का काफिला होटल से निकल गया। दरअसल, कांग्रेस हाईकमान ने विधायक दल की बैठक शिमला में तय की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे का चयन होना था। होलीलॉज के समर्थक प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री देखना चाहते थे और इसी कड़ी वे सिसिल होटल पहुंचे। यहां बाहर खड़े होकर युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। युवाओं की एक टीम कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन भी पहुंची थी। यहां भी होलीलॉज से जुड़े समर्थकों ने प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में नारेबाजी की। नारेबाजी की वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस भवन में देर शाम तक प्रतिभा सिंह के समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे। इससे माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

सुक्खू-शुक्ला की मीटिंग

देर शाम शिमला पहुंचे प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने अलग से बातचीत की।सुक्खू शिमला आने के बाद सिसिल पहुंचे थे। यहां प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ ही ऑब्जर्वर भूपेंद्र हुड्डा पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही इस बात की भनक होलीलॉज समर्थकों को लगी तो एक बार फिर कांग्रेस भवन के बाहर नारेबाजी शुरू हो गई। प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के नारों से कांग्रेस भवन गूंज उठा, जबकि इस बीच सुक्खू समर्थक भी नारेबाजी करने पहुंच गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App