देरी से पहुंचे डाक मतपत्रों की नहीं होगी गिनती, फौजियों के 72 फीसदी मतपत्र अभी बाकी

By: Dec 1st, 2022 12:06 am

आठ दिसंबर सुबह 7:59 मिनट तक पहुंच जाने चाहिए
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
चुनाव आयोग देरी से पहुंचने वाले पोस्टल बैलेट की गिनती नहीं करेगा। आयोग के पास आठ दिसंबर सुबह 7:59 मिनट तक से पोस्टल बैलेट पहुंच जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट की गिनती नहीं होगी। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे मतगणना होनी है। शुरुआत में पोस्टल बैलेट ही गिने जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों व सर्विस वोटर में से कुल 1,27,000 ने पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया था।

इन दोनों श्रेणियों के अभी तक 59,000 पोस्टल बैलेट ही आयोग को प्राप्त हुए हैं। यानी अभी तक आधे पोस्टल बैलेट भी आयोग के पास नहीं पहुंचे हैं। चुनाव ड्यूटी में तैनात 33 प्रतिशत कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट प्राप्त होने अभी बाकी हैं। वहीं सर्विस वोटर श्रेणी में तीनों सेनाओं के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं। इस श्रेणी से 72 प्रतिशत के पोस्टल बैलेट आने अभी बाकी हैं। पोस्टल बैलेट से हो रही धीमी मतदान प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने कर्मचारियों के लिए रिमांइडर जारी किया है और कर्मचारियों को जल्दी अपना पोस्टल बैलेट भेजने की अपील भी की है, ताकि समय से पहले सभी कर्मचारियों को पोस्टल बेलेट चुनाव आयोग को मिल जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने बताया कि पोस्टल बैलेट प्री-पेड स्पीड के माध्यम से डाकघर से भेजे जा रहे हैं। यानी पोस्टल बैलेट भेजने के लिए कर्मचारियों को पैसे नहीं देने होंगे। चुनाव आयोग की ओर से पहले ही इसकी पेमेंट कर दी गई हैं। उन्हें पोस्टल बैलेट भेजने में अब देरी नहीं करनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App