Exit Poll : एग्जिट पोल ने उलझा दिए दोनों दल; किसी सर्वे ने भाजपा, तो किसी ने कांग्रेस को जिताया
राजेश मंढोत्रा — शिमला
मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल ने दोनों दलों को उलझा दिया है। दो एग्जिट पोल, जहां विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ गए हैं, वहीं अन्य ने भाजपा की ही दोबारा सरकार बनती हुई दिखाई है। इससे अब दोनों दलों में असमंजस हो गया है और अंतिम नतीजे के लिए आठ दिसंबर की मतगणना का इंतजार है। दरअसल एग्जिट पोल सामान्य तौर पर हिमाचल में सरकार को लेकर स्पष्ट पूर्वानुमान बताते रहे हैं, लेकिन इस बार एग्जिट पोल भी कन्फ्यूज है। कांग्रेस के जो नेता एग्जिट पोल से पहले एकतरफा जीत के दावे कर रहे थे, उनको भी अब लग रहा है कि कहीं बाजी उलट न पड़ जाए। लगभग यही स्थिति भाजपा की है। भाजपा ने इस बार हिमाचल में चुनाव रिवाज बदलने को लेकर लड़ा था। ऐसे में अधिकांश एग्जिट पोल ने बेशक भाजपा की सरकार बताई हो, लेकिन दो एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में भी गए हैं। पार्टी को यह पता है कि ओल्ड पेंशन के मामले में उसे वोट का नुकसान हुआ है, लेकिन इस नुकसान का आकलन पहले से था और इसकी रिपोर्ट भी भाजपा हाइकमान को गई थी। इसके बावजूद प्रधानमंत्री कार्यालय नहीं ओल्ड पेंशन के मामले में हाथ न डालने की हिदायत दी थी। अब सारा दारोमदार कल की मतगणना पर टिका है। (एचडीएम)
सराज नहीं जाएंगे सीएम, कंट्रोल रूम से रखेंगे नजर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने चुनाव क्षेत्र सराज नहीं जा रहे हैं और शिमला से ही चुनाव नतीजों के बाद की परिस्थितियों की निगरानी करेंगे। वह शिमला में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम में रहेंगे और यदि जनादेश भाजपा के अनुसार नहीं आया, तो प्लान बी को लागू करने पर विचार करेंगे। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने भी अपने सभी प्रत्याशियों को अपने चुनाव क्षेत्र में मतगणना की निगरानी करने को कहा है और नतीजे के बाद यह तय होगा कि अगली कार्ययोजना क्या होगी? यदि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत आ गया तो विधायकों को हिमाचल से बाहर ले जाने की जरूरत शायद न पड़े। आठ दिसंबर को सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो रही है और पोस्टल बैलेट की काउंटिंग से ही नई सरकार को लेकर संकेत मिल जाएंगे।