जेओए एग्जाम में बैठेंगे एक लाख युवा, 25 दिसंबर को सुबह 11 से एक बजे तक आयोजित होगी परीक्षा

By: Dec 14th, 2022 9:48 pm

प्रदेश में बनाए 476 सेंटर, 25 दिसंबर को सुबह 11 से एक बजे तक आयोजित होगी लिखित परीक्षा

मंगलेश कुमार-हमीरपुर

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में जब भी सरकार नौकरियों का पिटारा खोल रही है, तो आवेदन करने में बेरोजगार युवाओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग 25 दिसबंर (रविवार) को जेओए (आईटी) की लिखित परीक्षा लेने जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग विभागों में जेओए आईटी के यह पद भरे जाएंगें। नोटिफिकेशन के मुताबिक 198 पदों के लिए करीब 1,01,418 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 2582 आवेदन अभ्यर्थियों के आधे-अधूरे व समय पर फीस जमा न करवाने के चक्कर में परीक्षा से पहले ही रद्द हो चुके हैं। 25 दिसंबर को सुबह के सत्र में आयोजित लिखित परीक्षा में एक लाख चार हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के अलावा उपमंडल स्तर पर 476 सेंटर बनाए गए हैं, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा को लेकर ज्यादा भाग दौड़ न करनी पड़ी।

आयोग ने साफ किया है कि ज्यादा अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए किसी भी अभ्यर्थियों के सेंटर चेंज नहीं होंगें। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर क्लिप बोर्ड साथ लाना अनिवार्य किया गया, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र पर परेशान न होना पड़े। यह परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोजगार के लिए कितने युवा लाइनों में खड़े हंै। प्रदेश सरकार जिस भी डिपार्टमेंट में कोई भी पद निकालने की जैसे ही घोषणा या फिर नोटिफिकेशन जारी करती है, तो एक-एक पद के लिए हजारों आवेदन आयोग के पास पहुंच जाते हैं। हर कोई सरकारी नौकरी पाने के लिए होड़ में लगा है। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App