पंजाब ने जुटाया तीन गुना राजस्व, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने माइनिंग विंग रिपोर्ट का किया खुलासा

By: Dec 28th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़,  दिसंबर(मुकेश संगर)

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने डेटा माइनिंग विंग द्वारा तैयार की गई रिपोर्टों के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष के दौरान नवंबर महीने तक 1252.36 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह किया, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 की इसी समय-सीमा के दौरान एकत्र किए गए 422.09 करोड़ रुपए के मुकाबले लगभग तीन गुना है। इस बात का खुलासा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि डेटा माइनिंग विंग की रिपोर्टों के आधार पर वसूले गए कुल राजस्व में से 279.01 करोड़ रुपए नकद अदा किए गए और 973.35 करोड़ रुपए इंपुट टैक्स क्रेडिट की वापसी या एडजस्टमेंट था। उन्होंने कहा कि इसके मुकाबले डेटा माइनिंग विंग द्वारा साझा की गई रिपोर्टों के आधार पर नवंबर 2021 तक पिछले साल का राजस्व संग्रह 422.09 करोड़ रुपए था, जिसमें से 261.68 करोड़ रुपए का नकद भुगतान किया गया था और 160.41 करोड़ रुपए आईटीसी वापसी या एडजस्टमेंट था।

पहले की तरह ‘इंस्पेक्टर राज’ के द्वारा व्यापारियों को परेशान करने की जगह कर चोरी पर नकेल कसने के लिए नवीनतम प्रौद्यौगिकी के प्रयोग पर ज़ोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि डेटा माइनिंग विंग ईटीटीएसए (विभागों की अपनी तकनीकी सेवा एजेंसी) और अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे कि बोवेब पोर्टल, ईवे बिल पोर्टल, एसएएस टूल, बीआईएफए और जेपीएएल आदि की मदद से टैक्स चोरी की गतिविधियों का पता लगा रहा है। उन्होंने कहा कि डेटा माइनिंग विंग जीएसटीएन और ईटीटीएसए से प्राप्त डेटा में पाई गईं अनियमितताओं और खामियों के आधार पर रिपोर्टें तैयार करता है और यह रिपोर्टें विभाग की संबंधित शाखाओं के साथ साझी की जा रही हैं, जिससे अपेक्षित कार्रवाई करने के साथ-साथ उनकी पालना को सुनिश्चित बनाया जा सके। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने किसी भी किस्म की टैक्स चोरी को रोकने के लिए चोरी वाले स्थानों को बंद करने पर अपनी ताकत केंद्रित की है। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App