नौ लाख परिवारों के राशन कार्ड रद्द

By: Dec 28th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, २७ दिसंबर(ब्यूरो)

हरियाणा सरकार ने बीते दस महीने में नौ लाख 62 हजार 742 बीपीएल राशन कार्ड रद्द किए हैं। पांच से दस लाख आय वाले परिवार भी खुद को गरीब दिखाकर लाभ उठाते रहे। परिवार पहचान पत्र के जरिए सरकार ने बीपीएल सूची में फर्जीवाड़ा पकड़ा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में यह खुलासा किया। उन्होंने पंचकूलाए करनाल और सोनीपत में गलत तरीके से बीपीएल सूची में शामिल कुछ लोगों के नाम भी सार्वजनिक किए। चौटाला प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला और अमित सिहाग के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी पात्र व्यक्ति बीपीएल का कार्ड बनवाने से वंचित नहीं रहेगा। अगर किसी वाजिब व्यक्ति को अपनी पात्रता में परिवर्तन करवाना है तो जिला के अतिरिक्त उपायुक्त को शपथ पत्र देकर दुरुस्त करवा सकता है।

20 दिसंबर 2022 तक परिवार पहचान संख्या के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 30,38,942 परिवारों (1,21,57,298 सदस्य) की आय 1.80 लाख से कम सत्यापित की गई है। केहरवाला ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में एससी को एसटी दिखाया हैए कई सरकारी कर्मचारी भी बीपीएल में शामिल हैं। इन्होंने गलत आय दिखाई है। उन पर कार्रवाई हो, पात्रों को सूची में शामिल कर लाभ दें। पहचान पत्र की त्रुटियां सुधारी जाएं। अमित सिहाग ने कहा कि चौटाला गांव में धरना दे रहे लोगों ने उन्हें लगभग 250 परिवारों की सूची दी थीए जिसका उन्होंने सत्यापन भी कराया। परिवार पहचान में उनमें से अनेक के शहर में प्लॉट दिखा दिए हैं, जबकि वे गांव से बाहर कभी गए ही नहीं। आय का सत्यापन नए सिरे से होना चाहिए, कोविड के बाद कई लोगों की आय घटी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 43 लाख लोगों परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी की शिकायत की थी, उनमें से तीन लाख शिकायतें ही लंबित हैं। तकनीकी गलतियों को दुरुस्त किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App