पांच अप्रैल को दिल्ली में होने वाली किसान मजदूर रैली में हिमाचल से जाएंगे 50 हजार मनरेगा मजदूर

By: Mar 15th, 2023 12:58 pm

मंडी। मनरेगा एवं निर्माण फेडरेशन की जि़ला कमेटी ने बुधवार को उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा व सेरी चाननी पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को जो सुविधाएं कल्याण बोर्ड के माध्यम से पहले दी जाती थी, उन्हें बहाल किया जाए और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार मनरेगा मजदूरों को 350 रूपये न्यूनतम दिहाड़ी दी जाए।

यदि प्रदेश सरकार इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है तो आने वाले पांच अप्रैल को दिल्ली में होने वाली किसान मजदूर रैली में हिमाचल प्रदेश से पचास हजार मनरेगा मजदूर रैली में भाग लेंगे और केंद्र सरकार का घेराव करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App