ट्रैफिक रूल्ज के उल्लंघन पर 5867 चालान

By: Apr 18th, 2023 12:02 am

हरियाणा पुलिस ने राज्य में छेड़े विशेष अभियान से कसा शिकंजा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि यातायात नियमों की उलंघना को रोका जा सके और यातायात नियमों की पालना करवाई जा सके। इसी कड़ी में प्रदेश में सात अप्रैल से 14 अप्रैल, 2023 तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर कुल 5867 चालान किए गए है, जिसमें 2803 लेन ड्राइविंग और 3064 गलत साइड ड्राइविंग के चालान शामिल है। विज ने बताया कि लेन ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग के अंबाला में 731, कैथल में 313, सिरसा में 112, कुरूक्षेत्र में 248, मेवात में 184, रोहतक में 421, करनाल में 81, हिसार में 77, यमुनानगर में 124, पानीपत में 97, झज्जर में 268, नारनोल में 323, सोनीपत में 110, फरीदाबाद में 1320, भिवानी में 256, पंचकूला में 151, चरखी दादरी में 260, गुरुग्राम में 247, रेवाड़ी में 183, जींद में 148, हांसी में 22, फतेहाबाद में 80 और पलवल में 111 चालान किए गए हंै। विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते है, अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है और इससे दूसरे लोगों के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती हंै। विज ने बताया कि प्रदेश में पांच जनवरी से 15 जनवरी, 2023 तक भी विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर लेन ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग के कुल 5230 चालान और 20 फरवरी से 27 फरवरीए 2023 तक कुल 5021 चालान भी किए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App