टीएमटी प्लस पॉलिमर का बेहतरीन प्रोडक्ट, एमडी अर्पण गोयल ने ‘दिव्य हिमाचल’ से सांझा की भावी योजनाएं

By: Apr 19th, 2023 12:05 am

टीएमटी प्लस के एमडी अर्पण गोयल ने ‘दिव्य हिमाचल’ से सांझा की भावी योजनाएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़

टीएमटी प्लस अंबाला हरियाणा में पॉलिमर उत्पादों की एक विविध श्रेणी का उल्लेखनीय निर्माता है। 2002 में अपनी स्थापना के बाद से टीएमटी प्लस प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान कर रहा है। इसके अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी संयंत्र बाजार में उत्पादों की अलग पहचान सुनिश्चित करने के लिए निरंतर नवाचार में लगे हुए हैं। टीएमटी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अर्पण गोयल ने ‘दिव्य हिमाचल’ से खास बातचीत में बताया कि कमल कुमार गोयल की ओर से स्थापित कारोबार को उनके आदर्शों और ‘वैल्यू फॉर मनी’ मंत्र के बल पर एक छोटे व्यवसाय से एक अधिक विकसित संगठन तक टीएमटी प्लस ने अपने स्थायित्व, दक्षता, बेहतर गुणवत्ता और अभिनव समाधानों के माध्यम से अपने ग्राहकों का विश्वास हासिल करके एक उल्लेखनीय प्रतिष्ठा बनाई है। टीएमटी प्लस ब्रांड के तहत पाइप फिटिंग्स, वाटर स्टोरेज टैंक्स, इलेक्ट्रिसिटी व सैनिटरी फिटिंग्स के क्वालिटी प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट भारतीय रेलवे सहित अन्य सरकारी संस्थानों की ओर से अप्रूव्ड है। टीएमटी प्लस ब्रांड के उत्पादों की खासियतों के बारे में अर्पण गोयल ने बताया कि हर इमारत, चाहे रिहायशी हो या कमर्शियल, उनमें सैनिटरी, इलेक्ट्रिक और वाटर फिटिंग बहुत ही महत्त्वपूर्ण रोल अदा करती है।

उन्होंने कहा कि टीएमटी प्लस के उत्पाद ग्राहकों एक चिंतामुक्त प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है। उनके खरीदे गए एक-एक पैसे का पूरा किफायती मूल्य उपलब्ध करवाता है। उनके उत्पाद बाजार में आने से पहले 357 चेक प्वांइट से गुजरते है। उन्होंने बताया कि टीएमटी प्लस के 300 लीटर से लेकर पांच हज़ार लीटर तक की पानी कि टंकियां बनाई जाती हैं, जो तीन प्लाई से लेकर सात प्लाई तक उपलब्ध है। अर्पण गोयल ने बताया कि वह शीध्र ही सीपीवीसी पाइप फिटिंग्स भी ग्राहकों के लिए बाजार में उतरने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के अंबाला में आधुनिक मैन्युफेक्चरिंग प्लांट है और उन्होंने ने ग्राहकों के सुविधा के लिए मोहाली में टीएमटी प्लस का एक्सपीरिएंस सेंटर खोला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App