उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 का आगाज़, सीएम ने बसों के काफिले को रवाना कर किया शुभारंभ

By: Apr 21st, 2023 10:50 pm

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बसों के काफिले को रवाना कर किया शुभारंभ

हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने का भी लिया निर्णय

निजी संवाददाता — चंडीगढ़
उत्तराखंड में शुक्रवार से चारधाम यात्रा 2023 का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आईएसबीटी, ऋषिकेश में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा अयोजित ‘ऋषिकेश से चारधाम यात्रा-2023’ के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने चार धाम जा रहे श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं यात्रा हेतु श्रद्धालुओं से भरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हंस फाउंडेशन द्वारा चालकों, परिचालकों एवं श्रद्धालुओं हेतु दी जा रही राहत किट का वितरण भी मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा हेतु आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा केदार, बद्रीविशाल, मां गंगोत्री और मां यमनोत्री से प्रार्थना करता हूं कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा हर्षोल्लास एवंम धूमधाम से सकुशल संपन्न हो। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस बार सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में ‘हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा’ करने का भी निर्णय लिया गया है। इस दौरान हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, मेयर अनिता ममगाई, संजय शास्त्री, मनोज ध्यानी, जितेंद्र सिंह व श्रद्धालु मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App