दो परियोजनाओं की आधारशिला, मेयर अनूप गुप्ता ने बुड़ैल में सीवरेज सिस्टम सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास

By: Apr 18th, 2023 12:06 am

मेयर अनूप गुप्ता ने बुड़ैल में सीवरेज सिस्टम सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास, मिलेंगे नए कनेक्शन

मुकेश संगर — चंडीगढ़

गांव बुड़ैल में बेहतर सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध करवाने को दृष्टिगत रखते हुए मेयर अनूप गुप्ता ने सोमवार को कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, कंवरजीत सिंह राणा, वरिष्ठ उपमहापौर और क्षेत्र पार्षद अन्य पार्षद और क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में गांव बुड़ैल में मौजूदा सीवरेज सिस्टम को मजबूत करने और घरों के लिए नए सीवरेज कनेक्शन बनाने सहित दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी। गली नंबर दो, तीन और चार और किला गुरुद्वारा, गांव बुड़ैल के पास मौजूदा सीवरेज सिस्टम को मजबूत करने सहित परियोजनाएं शुरू की गई हैं। दोनों कार्यों को चार माह की समयावधि में पूरा किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत एक करोड़ रुपए होगी।मेयर ने कहा कि परियोजनाएं आवश्यक थीं, क्योंकि गली संख्या 2, 3 और 4 के पास, गांव बुड़ैल में किला गुरुद्वारा के पास के निवासी लंबे समय से सीवरेज ब्लाकेज-सडक़ों पर अपशिष्ट जल के बह जाने की समस्या का सामना कर रहे हैं।

क्षेत्र में मौजूदा सीवर लाइनें एक छोटे व्यास की थीं और गाद से भरी हुई थीं, जिसके परिणामस्वरूप बार-बार रुकावटें आती थीं। मौजूदा सीवर की गहराई तीन मीटर से अधिक थी और गली की चौड़ाई संकरी है, जिसके दोनों ओर 3 से 4 मंजिला इमारतें हैं। इन समस्याओं के कारण सीवरेज सिस्टम को ठीक करना मुश्किल हो गया है। मेयर ने कहा प्रस्तावित परियोजनाओं में बढ़े हुए व्यास के साथ नई सीवर लाइनें बिछाई जाएंगी, अतिरिक्त मैनहोल कक्षों का निर्माण किया जाएगा और सीवरेज प्रणाली के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नई प्रस्तावित सीवर लाइन में नए घरों को जोड़ा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App