दिल्ली जा रहे आप मंत्रियों विधायकों पर लाठीचार्ज, केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन, सिंघु बॉर्डर पर नारेबाजी

By: Apr 17th, 2023 12:06 am

अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन, सिंघु बॉर्डर पर जमकर नारेबाजी

पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर भांझी लाठियां, स्वास्थ्य मंत्री सहित कई घायल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पंजाब से दिल्ली जा रहे हैं आप सरकार के मंत्रियों विधायकों और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर रोक लिया और उन पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह और कई कार्यकर्ता बुरी तरह जखमी हो गए। मंत्री बलबीर सिंह और घायल आप कार्यकर्ताओं को राजा हरीश चंद्र अस्पताल नरेला में भर्ती करवाया गया। इसके विरोध में आप के मंत्री और विधायक कार्यकर्ताओं के साथ सडक़ पर बैठ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पंजाब सरकार के मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने मीडिया को बताया कि हमें सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की तरफ से रोका गया।

हमारे वालंटियर्स के सिर पर लाठियां मारी गईं। उस समय जो अफसर वहां मौजूद था उसने पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज का हुक्म दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए पूरी तरह तानाशाही भरा रवैया अपना रही है। मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि जब हमारा काफिला दिल्ली पहुंचा तो हमें बॉर्डर पर पुलिस की तरफ से रोका गया। जब हमने उनसे पूछा कि हमें क्यों रोका गया, तो किसी भी अधिकारी की तरफ से हमें कोई भी कारण नहीं बताया गया। काफी जद्दोजहद के बाद भी जब हमें नहीं जाने दिया, तो मैं गाड़ी बदलकर किसी तरह दिल्ली पहुंचा। हरजोत बैंस ने कहा कि मोदी सरकार को याद रखना चाहिए कि इतिहास गवाह है, जब भी किसी क्रांति को रोका गया है, वह और भी तेजी के साथ फैली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App