फ्लाइंग अफसर बने दधोल के सुघोष, ऑल इंडिया मेरिट परीक्षा में हासिल किया है पांचवां स्थान

By: Jun 17th, 2023 10:09 pm

निजी संवाददाता— भराड़ी

ग्राम पंचायत दधोल के सुघोष शर्मा फ्लाइंग अफसर बने हैं। इस होनहार ने ऑल इंडिया मेरिट परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है। अब सुघोष भारतीय वायुसेना में सेवाएं देगा। सुघोष को टेक्रिकल ब्रांच फ्लाइंग अफसर के पद तैनाती मिली है। वर्तमान में सुघोष अक्तूबर, 2022 से आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई तमिलनाडु में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अब वायुसेना में उन्होंने परमानेंट कमीशन के लिए चयनित होने पर जुलाई, 2023 से हैदराबाद में फ्लाइंग अफसर का प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा के जनून को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। सुघोष ने इससे पहले सीडीएस और दो बार एएफसीएटी उत्तीर्ण करने के पश्चात यह सफलता हासिल की है। बता दें कि सुघोष शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा नवलोक आदर्श विद्यालय खनसरा (मैहरी काथला) और लार्ड कान्वेंट स्कूल सरकाघाट से माध्यमिक शिक्षा मिनर्वा स्कूल घुमारवीं और 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय कोठीपुरा बिलासपुर से पूरी की। सुघोष के पिता डा. एलआर शर्मा डिग्री कालेज से प्रधानचार्य और माता स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App