सतपाल भानु एलआईसी में एमडी, लाहुल-स्पीति के होनहार ने रोशन किया हिमाचल का नाम

By: Jul 21st, 2023 10:00 pm

राकेश सूद — पालमपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल-स्पीति के सतपाल भानु एलआईसी में प्रबंध निदेशक बने हैं। 35 वर्षों की सेवा के बाद भारत सरकार की अधिसूचना के तहत गत 19 जुलाई को मुंबई में भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक पद के लिए हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति से संबंधित सतपाल भानु के नाम की सिफारिश की थी। एफएसआईबी ने इस पद के लिए सात उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था और निगम में अप्रैल, 2023 से रिक्त पड़े दो पदों में से एक पद के लिए सतपाल भानु के नाम का अनुमोदन किया।

प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से इतिहास ऑनर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त सतपाल भानु ने भारतीय जीवन बीमा निगम में वर्ष 1988 में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया और शिमला मंडल के अतिरिक्त कई अन्य मंडलों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी। श्री भानु ने विपणन प्रबंध व वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक पदों पर कार्य करते हुए निगम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। सतपाल भानू ने कहा कि एक टीम सदस्य के रूप में बेस्ट परफार्मेंस करना उनका ध्येय रहा है। वह ह्यूमन पोटेंशियल में विश्वास करते हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App