विधायक के आश्वासन पर धरना खत्म, कौशल्या नदी के किनारे पक्के डंगे लगाने की मांग कर रहे थे लोग

By: Jul 31st, 2023 12:06 am

मैनपाल — पिंजौर

बीते पांच दिन से नगर परिषद कालका के वार्ड 18 के गांव रामपुर सियुडी में कौशल्या नदी के किनारे पर भारी बरसात में बहाव से हुए नुकसान के बाद नदी के किनारे पर पक्के डंगे लगाने और जिन लोगों के मकान नदी में बह गए, वे जल्दी से जल्दी जमीन देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। रविवार को कालका विधायक प्रदीप चौधरी के आश्वासन के बाद उठ गए और उन्होंने अपना धरना समाप्त कर लिया। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि लोग अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मेरी भी प्रशासनिक अधिकारियों से इन मामलों को लेकर लगातार बात हो रही है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वह पीडि़त लोगों को राहत दिलाने के लिए अपने स्तर पर काम कर रहे हैं।

विधानसभा सत्र में भी बोलने का मौका मिला तो लोगों की समस्याओं को रखा जाएगा। चौधरी ने कहा कि बरसात से आज का विधानसभा क्षेत्र में लोगों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसकी जल्द से जल्द भरपाई होनी चाहिए। धरना प्रदर्शन खत्म करने के आह्वान के बाद लोगों ने विधायक प्रदीप चौधरी के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान वार्ड 18 की पार्षद सीमा देवी, पूर्व सरपंच योगेंद्र ठाकुर, प्रकाश गोस्वामी, चंद्र पाल, नेत्रपाल, रमेश ने कहा की लोग खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन एक तो जल्द से जल्द लोगों को जमीन दे। इसके अलावा नदी के किनारों को आरसीसी के साथ पक्का किया जाए ताकि नदी का बहाव नुकसान ना हो पाए। क्योंकि अभी और मकानों के लिए भी लगातार खतरा बना हुआ है। लोग अपने मकानों में जाने से डर रहे हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App