जो टीचर बनने चले थे, वही हो गए फेल, टेट में इस बार सिर्फ 11 फीसदी अभ्यर्थी ही पास

By: Aug 23rd, 2023 10:08 pm

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट, 34708 ने दी थी परीक्षा

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सात विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा जून, 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से दो जुलाई तक किया गया था । बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। सात विषयों में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 37483 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 34708 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की संख्या 2775 व पास अभ्यर्थियों की संख्या 3976 रही है। बोर्ड की ओर से अध्यपक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी अनुसार तैयार किया गया है। शास्त्री विषय में 1939 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 1813 अभ्यर्थी अपीयर हुए हैं।

अनुपस्थित अभ्यर्थी 126 व पास अभ्यर्थी 98 रहे, जबकि पास प्रतिशतता 5.4 रही है। वहीं टीजीटी नॉन मेडिकल विषय में 8278 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 7658 अभ्यर्थी अपीयर हुए। करीब 620 अभ्यर्थी अनुपस्थित व 613 अभ्यर्थी पास हुए। इस विषय में पास प्रतिशतता 8 फीसदी रही है। इसके अलावा एलटी विषय में 3994 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया, जिनमें 3555 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 389 ने परीक्षा नहीं दी व पास अभ्यर्थी 373 रहे हैं। पास प्रतिशतता 10.4 रही है। टीजीटी आट्र्स में 17366 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 16096 अभ्यर्थी अपीयर हुए हैं। अनुपस्थित अभ्यर्थी 1270 रहे तथा पास अभ्यर्थी 1649 व पास प्रतिशतता 10.2 रही।

इसके अलावा टीजीटी मेडिकल में 5792 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिनमें से 5469 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अनुपस्थित अभ्यर्थी 323 रहे। पास अभ्यर्थी 1233 व पास प्रतिशतता 22.5 रही है। पंजाबी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 152 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 107 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। करीब 45 अभ्यर्थी अनपुस्थित रहे तथा 8 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 7.4 फीसदी रही है। उर्दू ेटेट में 12 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 10 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं, दो अभ्यर्थी पास हुए हैं तथा पास प्रतिशतता 20 फीसदी रही है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

डीएलएड परीक्षार्थी 30 सितंबर तक जमा करवाएं फीस

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से नवम्बर व दिसम्बर में संचालित की जाने वाली डीएलएड पार्ट.1 बैच 2022.2024 व डीएलएड पार्ट.2 बैच 2021.2023 के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं हेतु पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित अपने संबंधित शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन प्रेषित कर सकते हैं। प्रवेश पत्र आठ सौ रुपए परीक्षा शुल्क के साथ एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक होंगे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित अपने संबंधित शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवा दें।

90 छात्र छह महीने के लिए अयोग्य घोषित

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 17 व 18 अगस्त को यूएमसी मामलों की सुनवाई निर्धारित की गई, जिनमें कुल 94 छात्र-छात्राओं को अपना पक्ष रखने हेतु बुलाया गया था। इसमें 63 छात्र-छात्राएं कमेटी के समक्ष पेश थे। यूएमसी कमेटी द्वारा एक छात्र को दोषमुक्त पाया गया, वहीं तीन छात्रों को एक वर्ग के लिए अयोग्य और 90 छात्र व छात्राओं को छह महीने के लिए आयोग्य घोषित किया गया है। यूएमसी कमेटी के निर्णय से अवगत करवाने हेतु संबंधित संस्थानों एवं छात्रों को सूचनार्थ पत्र जारी किए जा चुके हंै। उधर, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि यूएससी मामलों में दोषी पाए गए छात्र-छात्राओं को सूचनार्थ पत्र जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App