कृषि विज्ञान केंद्र फार्म बजौरा को फिर से संवारेंगे, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने किया खुलासा

By: Aug 2nd, 2023 12:05 am

कुल्लू में प्राकृतिक आपदा से हुआ नुकसान, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने किया खुलासा

जयदीप रिहान-पालमपुर

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के जिला कुल्लू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र फार्म बजौरा को फिर से संवारने का काम चल रहा है। बाढ़ से प्रभावित बजौरा कृषि विज्ञान केंद्र फार्म को देखने के बाद कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि बीते दिनों प्राकृतिक आपदा से कृषि विज्ञान केंद्र के प्रदर्शन व अनुसंधान फार्म को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। यहां पर चार से छह फीट गाद और मलबा भर गया है और सारे खेत और सब्जी की फसल के साथ सेब, अनार, बेर, खुरमानी जैसे फलदार पौधों को भी क्षति पहुंची हैं। कुलपति ने वैज्ञानिकों को रुके हुए पानी को निकालने और फलदार पौधों को बचाने के लिए उचित निकासी मार्ग बनाने का निर्देश दिए। अब समय आ गया है कि इस आपदा से एक चुनौती के रूप में निपटा जाए और बाढ़ प्रभावित खेतों के उद्धार के लिए प्रयोगों की योजना बनाई जाए। उन्होंने सलाह दी कि साइट की जांच के बाद प्रयोगों को अंजाम देने के लिए पुनग्र्रहण तकनीक लागू की जानी चाहिए।

प्रोफेसर चौधरी ने बताया कि उन्होंने पहले ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और लुधियाना स्थित कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. परविंदर शियोराण के साथ इस मामले पर चर्चा की है और उन्हें आश्वासन मिला है कि केवीके को फिर से संवारने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। विश्वविद्यालय अपने तकनीकी इनपुट के लिए केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करेगा। कुलपति ने विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों को कृषक समुदाय की बेहतरी के लिए केवीके के साथ सभी संसाधन साझा करने का भी निर्देश दिया। केवीके और बजौरा में अनुसंधान स्टेशन के महत्त्व और विशिष्टता को आगंतुकों के सामने उजागर किया जाए। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App