पौरी मेले में चला ममता भारद्वाज का जादू

By: Aug 20th, 2023 12:55 am

बीरबल किनौरा समेत कई कलाकारों ने भी सजाई महफिल; महिला मंडल पिमल, नालडा और सिंदवाड़ी ने भी बांधा समां
अशोक राणा-केलांग
राज्य स्तरीय तीन दिवसीय पौरी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या सारेगामा फेम ममता भारद्वाज के नाम रही। ममता भारद्वाज ने अपने स्टार नाइट कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को खूब नचाया। सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज ने ‘तेरे बिन नहीं जीना मर जाना डोलना, माही वे मोहब्बता सचियां ने, कजरा मोहब्बत वाला, जुगनी पंजाबी, पहाड़ी समेत तेरा मेरा प्यार अड़िए, अमा जुले, तेरी अंखियां का यो काजल’ आदि गीतों पर दर्शक खूब नाचे। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति महिला मंडल त्रिलोकनाथ ने लाहुल लोकनृत्य प्रस्तुत किया। एनजेटसीसी के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। आकाश लोन्चेन्पा, अमर पोकू और टशी राक ने भी वेहतरीन प्रस्तुति देकर समां बांधा। महिला मंडल पिमल, नालडा और सिंदवाड़ी नेपरंपरिक लोकनृत्य पेश किया। किन्नौर के मशहूर लोक गायक के बीरबल किन्नौरा ने ‘पैसा-पैसा-पैसा ऐसा-कैसा-पैसा,पिट्टा-पिट्टा, शिल्पा मेरी सेटिंग है, जहर से जहर ’ आदि गाने पर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। पांगी के जीवन, लाहुल के रवि नेहमा और अनिल सूर्यवंशी ने भी समा बांधा। (एचडीएम)पौरी मेले में चला ममता भारद्वाज का जादू
बीरबल किनौरा समेत कई कलाकारों ने भी सजाई महफिल; महिला मंडल पिमल, नालडा और सिंदवाड़ी ने भी बांधा समां

अशोक राणा-केलांग
राज्य स्तरीय तीन दिवसीय पौरी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या सारेगामा फेम ममता भारद्वाज के नाम रही। ममता भारद्वाज ने अपने स्टार नाइट कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को खूब नचाया। सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज ने ‘तेरे बिन नहीं जीना मर जाना डोलना, माही वे मोहब्बता सचियां ने, कजरा मोहब्बत वाला, जुगनी पंजाबी, पहाड़ी समेत तेरा मेरा प्यार अड़िए, अमा जुले, तेरी अंखियां का यो काजल’ आदि गीतों पर दर्शक खूब नाचे। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति महिला मंडल त्रिलोकनाथ ने लाहुल लोकनृत्य प्रस्तुत किया। एनजेटसीसी के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। आकाश लोन्चेन्पा, अमर पोकू और टशी राक ने भी वेहतरीन प्रस्तुति देकर समां बांधा। महिला मंडल पिमल, नालडा और सिंदवाड़ी नेपरंपरिक लोकनृत्य पेश किया। किन्नौर के मशहूर लोक गायक के बीरबल किन्नौरा ने ‘पैसा-पैसा-पैसा ऐसा-कैसा-पैसा,पिट्टा-पिट्टा, शिल्पा मेरी सेटिंग है, जहर से जहर ’ आदि गाने पर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। पांगी के जीवन, लाहुल के रवि नेहमा और अनिल सूर्यवंशी ने भी समा बांधा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App