11 इंच डिस्प्ले, 8000 एमएएच बैटरी के साथ रेडमी पैड एसई लांच

By: Aug 16th, 2023 10:08 pm

श्याओमी ने रेडमी पैड एसई को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट कंटेंट कंजम्शन, ऑफिस के काम और लाइट गेमिंग के लिए बना है। कंपनी के लेटेस्ट टैबलेट में 11 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। श्याओमी के इस पैड में 11 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन, 1920 & 1200 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ 90 एचजेड रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस टैबलेट में 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। रेडमी पैड एसई को टीयूवी रीहेनलैंड सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिसका मतलब है कि आंखों का ध्यान रखता है। श्याओमी ने इसमें 6एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 एसओसी प्रोसेसर दिया है। खरीददार इस चिपसेट को 4जीबी, 6जीबी या 8जीबी रैम के साथ पेयर कर सकते हैं। हालांकि, स्टोरेज के मामले में इसमें सिर्फ एक वेरिएंट- 128जीबी स्टोरेज का आता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर के इसकी स्टोरेज को 1जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी पैड एसई में 5एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसके रियर पर 8एमपी का कैमरा दिया गया है। इसमें बड़े क्वाड स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है। टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दी गई है। पैड एसई में यूएसबी-सी पोर्ट के साथ 8000 एमएएच की बैटरी दी गई है। टैबलेट किसी तरह की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता। इसके साथ सिर्फ 10वॉट की वायर्ड चार्जिंग मिलती है। पैड एसई एंड्रायड 13 पर एमआईयूआई पैड 14 के साथ काम करता है। इसका वजन 478 ग्राम का है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App