चितकारा यूनिवर्सिटी के संस्थापक जेए चौधरी को डाक्टरेट की मानद उपाधि

By: Sep 20th, 2023 12:05 am

विश्वविद्यालय के चांसलर, वाइव चांसलर ने डा. अशोक किए सम्मानित

शिक्षा-उद्यमिता के गतिशील क्षेत्र में परिवर्तनकारी योगदान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चितकारा यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल स्टार्टअप फाउंडेशन के अध्यक्ष और संस्थापक जेए चौधरी को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करके सम्मानित किया। उद्यमिता के गतिशील क्षेत्र में उनके परिवर्तनकारी योगदान के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया। जेए चौधरी द्वारा स्थापित इंटरनेशनल स्टार्टअप फाउंडेशन वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप और उद्यमी दोनों के प्रचार और समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। उभरते हुए इनोवेटर्स के लिए यह परामर्श, संसाधन और एक जीवंत मंच प्रदान करता है। चितकारा यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. अशोक चितकारा और चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो. चांसलर डा. मधु चितकारा ने चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब कैंपस में उन्हें मानद उपाधि प्रदान की। चितकारा यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. अशोक चितकारा ने जेए चौधरी के प्रयासों को तारीफ करते हुए कहा जेए चौधरी के असाधारण नेतृत्व और महत्वपूर्ण भूमिका के कारण हैदराबाद में आईटी क्रांति संभव हो सकी। कई पुरस्कार और सम्मान हासिल कर चुके चौधरी समाज में बदलाव लाने में कामयाब रहे हैं। एक विशेषज्ञ के तौर आईटी क्षेत्र के उद्योगों से संबंधित व्यापक और महत्वपूर्ण मामलों में उनकी राय और सलाह दुनिया भर में मांगी जाती है। चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो. चांसलर डा. मधु चितकारा ने जेए चौधरी को बधाई दी और कहा चौधरी का आईटी इंडस्ट्री में काम करने का एक शानदार अतीत रहा है।

अपने 25 वर्षों से अधिक के करियर में उन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में योगदान दिया हैए वे हमेशा नए आसमान की तलाश करते हैं और अपनी सोच से भविष्य का निर्माण करते हैं। इस मौके पर अपने अभिभाषण में जेए चौधरी ने मानद डाक्टरेट की उपाधि देने के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके लिए यह सम्मान हासिल करना एक गर्व, सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से डा. अशोक चितकारा, डा. मधु चितकारा को धन्यवाद देना चाहूंगा। जिस तरीके से चितकारा यूनिवर्सिटी ने इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्सेस को शुरू करके शिक्षा जगत में अपनी पहचान बनाई है वह वास्तव में सराहनीय है। मुझे उम्मीद है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बने रहेंगे और नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे। उन्होंने शिक्षा, उद्यमिता दोनों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App