दिसंबर में पूरी होगी काले भालुओं की गिनती, अगले साल से शुरू होगा स्नो लैपर्ड की गिनती का अभियान

By: Nov 12th, 2023 12:06 am

अगले साल से शुरू होगा स्नो लैपर्ड की गिनती का अभियान, हिमाचल में तीन साल पहले थे 73 बर्फानी तेंदुए

विशेष संवाददाता-शिमला

हिमाचल में काले भालुओं की गिनती में वन्य प्राणी विभाग अंतिम दौर में पहुंच गया है। विभाग दिसंबर तक भालुओं की गिनती पूरी कर लेगा और इस रिपोर्ट के आंकड़े मार्च में सार्वजनिक किए जाएंगे। काले भालुओं की खोज के लिए वन्य प्राणी विभाग ने स्पेशल एनिमल प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया (स्पाई) के तय नियमों के अनुसार कर रहा है। विभाग ने भालुओं की जनसंख्या में बढ़ोतरी की बात कही है। काले भालू अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अकसर नजर आ जाते है खासतौर पर सर्दियों के दौरान इनकी रिहायश घरों के बिलकुल पास तक रहती है। विभाग ने इनकी सही जनसंख्या का पता लगाने की तैयारी अब की है।

इसके साथ ही वन्य प्राणी विभाग स्नो लैपर्ड की भी खोजबीन कर रहा है। स्नो लैपर्ड की संख्या लाहुल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तेजी से बढ़ी है। स्नो लैपर्ड की गिनती करीब तीन साल पहले हुई थी। उस समय स्नो लैपर्ड की संख्या 73 थी। वन्य प्राणी विभाग ने काले भालू की गिनती पूरी होने के बाद स्नो लैपर्ड की गिनती दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। इस गिनती को पूरा होने में दो साल का समय लगेगा और इसके बाद स्नो लैपर्ड की सही संख्या विभाग के सामने होगी। अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल अनिल ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान इस विषय पर व्यापक चर्चा हुई है। अब आगामी कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें दिसंबर में भालू की गिनती पूरी कर ली जाएगी और अगले साल से स्नो लैपर्ड की गिनती शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App