Himachal News: नाहन के शरद गर्ग को एमबीए में गोल्ड, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने नवाजे

By: Nov 4th, 2023 10:00 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नाहन

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन निवासी शरद गर्ग ने केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के हाथों गोल्ड मेडल हासिल किया है। नाहन के बेटे शरद गर्ग ने अपनी काबिलीयत के बलबूते न केवल शहर, बल्कि समूचे जिला को गौरवान्वित किया है। शरद गर्ग ने एमबीए में गोल्ड मेडल जीता है। बड़ी बात यह है कि शरद ने नौकरी के साथ ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखते हुए यह सफलता पाई है। मौजूदा समय में गुरुग्राम की एक कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर सेवाएं दे रहे शरद गर्ग को बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रही है। शरद ने एनआईटी जयपुर से बीटेक मैकेनिकल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय में कार्यपालक स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की।

इसके बाद शरद का चयन गुरुग्राम की एक कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर हुआ। इसके साथ ही शरद ने बकायदा ऑनलाइन कोचिंग लेना शुरू कर दिया और एमबीए की पढ़ाई पूरी की। शरद की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि वह एमबीए में गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाब रहे हैं। शरद को भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) दिल्ली में पीयूष गोयल ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App