तीर्थयात्रियों का जत्था सालासर धाम रवाना, माजरी से तहसीलदार खरड़ जसविंदर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

By: Dec 29th, 2023 12:06 am

माजरी से तहसीलदार खरड़ जसविंदर सिंह ने दिखाई हरी झंडी, पंजाब सरकार करेगी रहने-खाने की व्यवस्था

स्टाफ रिपोर्टर— मोहाली

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के तहत पवित्र स्थानों के दर्शन का अवसर प्रदान करने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिला प्रशासन ने गुरुवार को खरड़ की माजरी उपतहसील से सालासर धाम और खाटू श्याम धाम के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था भेजा है। एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह ने बताया कि बस को तहसीलदार खरड़ जसविंदर सिंह ने एस जोरा सिंह मान (कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान के पिता) की उपस्थिति में माजरी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जत्थे में 43 तीर्थयात्री शामिल हैं, जिनके रहने और खाने की व्यवस्था पंजाब सरकार द्वारा वहन की गई है। सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी तीर्थयात्रियों को बस में चढऩे से पहले एक चिकित्सा जांच से गुजरना होगा।

दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को रात्रि विश्राम के लिए सालासर धर्मशाला में रोका जाएगा। एसी बस को पंजाब सरकार द्वारा एक कंबल, चादर और तकिया और एक शौचालय किट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री एस भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र को स्थानीय लोगों की पवित्र धार्मिक स्थानों की मुफ्त तीर्थयात्रा के लिए आठ बसें आबंटित की गई हैं। बस में चढ़ते समय श्रद्धालुओं ने उन्हें मुफ्त में पवित्र स्थानों की यात्रा करने का अवसर प्रदान करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री एस भगवंत सिंह मान के कदम की सराहना की। माजरी के युवा तीर्थयात्री भावना और आरती सालासर धाम और खाटू श्याम धाम के दर्शन करने का अवसर पाकर बहुत प्रसन्न लग रहे थे। दोनों ने इस तीर्थयात्रा को शुरू करने की नेक पहल करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया, खासकर उन लोगों के लिए जो यात्रा नहीं कर सकते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App