दावत कम्युनिटी सेंटर का काम शुरू, 1.25 करोड़ से होगा नवीनीकरण, कैबिनेट मंत्री ने दी सौगात

By: Jan 30th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता— श्रीआनंदपुर साहिब

कैबिनेट मंत्री हलका विधायक हरजोत बैस श्रीआनंदपुर साहिब के रूप रंग को सुंदर बनाने के लिए और आधुनिक सहूलियत से लैस करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं, इसी के तहत उन्होंने पिछले दिनों दावत कम्युनिटी सेंटर के नवीनीकरण के 1.25 करोड़ की लागत से नवीनीकरण के कार्य का नींव पत्थर रखा था। कैबिनेट मंत्री के आदेश अनुसार नगर काउंसिल प्रधान हरजीत सिंह जीता और काउंसलरों द्वारा शहरवासियों की सहूलियत के लिए इनडोर, आउटडोर और पार्किंग की सौगात देने के लिए दावत कम्युनिटी सेंटर के 1.25 करोड़ की लागत से कार्य की शुरुआत सोमवार को कर दी गई। नगर काउंसिल श्री आनंदपुर साहिब के प्रधान हरजीत सिंह जीता ने सोमवार को दावत कम्युनिटी सेंटर श्री आनंदपुर साहिब के नवीनीकरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि शहर में नगर काउंसिल का यह कम्युनिटी सेंटर आने वाले दिनों में सभी आधुनिक सहूलियतों से लैस होगा, जहां इंडोर आउटडोर समागमों के लिए खुले स्थान के अलावा विशाल पार्किंग की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस इलाके में एक बड़े कम्युनिटी सेंटर पैलेस की बहुत कमी महसूस की जा रही थी, जिसको अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कम्युनिटी सेंटर को नवीनीकरण के उपरांत लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें यात्रियों की सहूलियत के लिए 10 कमरे होंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल आनंदपुर साहिब के प्रधान इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, दीपक आगरा प्रधान व्यापार मंडल आप ब्लॉक प्रधान ठेकेदार जगजीत सिंह जग्गी, रेहड़ी-फड़ी यूनियन के प्रधान सुनील अडवाल, काउंसलर दलजीत सिंह कैथ, काउंसलर कमलजीत सिंह, काउंसलर विक्रमजीत सिंह, राकेश कुमार, ठेकेदार भाग सिंह, कुलदीप सिंह, राजू आदि हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App