मोहाली में ह्यूमन मिल्क बैंक लांच, रोटरी इंटरनेशनल के विश्व अध्यक्ष डाक्टर गॉर्डन आर मैकउनैली ने किया उद्घाटन

By: Jan 19th, 2024 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर— मोहाली

पंजाब ने रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ के सहयोग से डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एआईएमएस) मोहाली में अपना पहला ह्यूमन मिल्क बैंक (कॉम्प्रिहेंसिव लेक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर) लॉन्च करके एक इतिहास रचा। रोटरी इंटरनेशनल के विश्व अध्यक्ष डॉ. गॉर्डन आर. मैकइनैली ने मोहाली में राज्य के पहले ह्यूमन मिल्क बैंक का उद्घाटन किया। डॉ. गॉर्डन आर. मैकइनैली ने इस केंद्र की स्थापना में रोटरी के प्रयासों की सराहना की, जो महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके बच्चों की सुरक्षा करके उनके स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने की रोटरी की प्रतिबद्धता का भी समर्थन करता है। पंजाब के अनुसंधान एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. अवनीश ने संयंत्र के लिए महत्त्वपूर्ण उपकरण खरीदने के लिए लगभग 38 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देकर संयंत्र की स्थापना में तेजी लाने के लिए रोटेरियन के प्रयासों का समर्थन और सराहना की। डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह भी समारोह में शामिल हुए।

एआईएमएस के निदेशक प्रिंसीपल डा.भवनीत भारती ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र साबू, अध्यक्ष आरटीएन अनिल चड्डा और आरटीएन की पहल पर आभा शर्मा, निदेशक विशेष परियोजनाएं, ने पंजाब में इस अनूठी सुविधा की स्थापना के लिए रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ के साथ पिछले साल जुलाई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि इसे कॉम्प्रिहेंसिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर (सीएलएमसी) भी कहा जाता है, ह्यूमन मिल्क बैंक एक महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा है जो अस्पताल के भीतर सभी माताओं के लिए स्तनपान सहायता और प्रबंधन प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र में उन शिशुओं के लिए दान किए गए मानव दूध के संग्रह, स्क्रीनिंग, प्रसंस्करण, भंडारण और वितरण की सुविधाएं हैं, जिनकी अपनी मां के दूध तक पहुंच नहीं है और अपने बच्चे के उपभोग के लिए मां के स्वयं के स्तन के दूध की अभिव्यक्ति और भंडारण की सुविधा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App