YouthLife : नीट-पीजी एग्जाम जुलाई के पहले हफ्ते, काउंसिलिंग अगस्त में, सूत्रों ने दी जानकारी

By: Jan 7th, 2024 9:20 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातकोत्तर परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में और काउंसिलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। एक सूत्र ने कहा, नीट-पीजी परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में, जबकि काउंसिलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा (संशोधन) विनियम, 2018 की जगह लेने के लिए हाल ही में अधिसूचित ‘स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023’ के अनुसार मौजूदा एनईईटी-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी, जब तक कि स्नातकोत्तर दाखिले के उद्देश्य से प्रस्तावित एनईएक्सटी की शुरुआत नहीं हो जाती। एनईईटी-पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है, जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App