अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए चुनावी टिप्स

By: Feb 9th, 2024 12:55 am

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसी मुकेश रेप्सवाल ने चुनावी कार्यों में पारदर्शिता रखने के दिए निर्देश
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में गठित चुनाव व्यय निगरानी टीमों सहित एआरओ के लिए गुरुवार को बचत भवन परिसर में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने की। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में चुनावी खर्च निगरानी को लेकर गठित टीमें, कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य को बेहतर ढंग व सतर्कता से करें ताकि चुनाव में खर्च होनी वाली राशि में पारदर्शिता बनी रहे। उपायुक्त ने कहा कि चुनावी कार्यों के चलते अधिकारी संतुलित दृष्टिकोण को अपनाते हुए कार्य करें ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्यों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण व नियमों के बारे जानकारी रखें ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्याओं को सुलझाने में दिक्कत पेश न आए।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने प्रशिक्षण के दौरान चुनावी व्यय को लेकर महत्त्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वयाड, स्टैटिसटिक्स सर्विलांस टीम, वीडियो व्यू टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, अकाउंटिंग टीम असिस्टेंट एक्सपेंडिचर आब्जव्र्स, एमसीएमसी व एमसीसी टीमों को भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार विभिन्न प्रावधानों व नियमों के बारे में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान इलेक्शन तहसीलदार अनूप डोगरा, नायब तहसीलदार संजय शांडिल ने भी चुनावी खर्च व अन्य विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालकर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम तीसा जोगिंद्र पटियाल, खंड विकास अधिकारी मैहला व चंबा रमनवीर चौहान सहित अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App