मंडी में गुरु रविदास जयंती की धूम

By: Feb 25th, 2024 12:54 am

विधायक अनिल शर्मा ने अता की झंडा रस्म, जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
छोटी काशी मंडी समेत जिलाभर में शनिवार को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की 647वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। गुरु रविदास मंदिर कमेटी ने रविनगर गुरूद्वारा में झंडा रस्म अता की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरु महिमा का गुणगान किया। मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने भी झंडा रस्म में भाग लिया और रस्म अदा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को गुरु रविदास की जयंती पर शुभकामनाएं दी। अनिल शर्मा ने कहा कि गुरु रविदास मंदिर परिसर में पवित्र झंडा रस्म संगतों द्वारा गुरु का गुणगान करते हुए अता की गई जिसमें शामिल होने का उन्हें भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि संत रविदास दयालु और दानवीर थे। संत रविदास ने दोहों और पदों से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। उन्होंने कहा कि जो संदेश गुरू रविदास ने समाज को दिया हैं, आज हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत हैं। वहीं शुक्रवार को श्री गुरु रविदास पंचायत कमेटी मंडी द्वारा मंडी शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी।

श्री रविदास पंचायत कमेटी के प्रधान भाल चंद ने बताया कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की 647वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा मंडी शहर में 18 फरवरी से प्रभात फेरी आयोजित की गई थी। इस दौरान संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रविदास कमेटी के प्रधान ने बताया कि हम सभी को गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। संत गुरु रविदास सार्वभौमिक भाईचारे और सहिष्णुता के बारे में लोगों को विभिन्न शिक्षाएं दिया करते थे। उनकी जसंती के उपलक्ष पर 11 बजे पवित्र झंडा रस्म हुई, जिसके बाद गुरुद्वारे में अटूट भंडारे का आयोजन दोपहर एक बजे के बाद शुरु हुआ। सभी संगतों भक्ति भाव के साथ इस प्रसाद को ग्रहण किया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान, अन्य पदाधिकारियों और संगतो ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App