नशा माफिया को जड़ से उखाड़ेगी मंडी पुलिस

By: Feb 9th, 2024 12:55 am

एसपी साक्षी वर्मा बोलीं, महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले भी नहीं बख्शे जाएंगे
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
मंडी जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कार्यभार संभालते ही नशा माफिया और खासकर चिट्टा माफिया को जड़ से खत्म करने को लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। 2014 बैच की युवा आईपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा का कहना है कि छोटी काशी को नशा माफिया के चुंगल से बचाना और चिट्टा तस्करों को जड़ से खत्म करना, उनकी सबसे अहम प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके साथ ही महिलाओं के साथ घर पर और बाहर होने वाले अपराध व हिंसा करने वाले आरोपियों को भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर सामाजिक सहभागिता को बढ़ाया जाएगा। गुरुवार को मंडी में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की लत हम सब के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है। मंडी जिला में अब तक पुलिस ने चिट्टा माफिया व अन्य नशीले पदार्थों के सौदागरों की कमर तोडऩे और युवाओं को इस जहर से बचाने के लिए काफी अच्छा काम किया है। इसी दिशा में अब और ज्यादा गंभीरता से काम किया जाएगा। पुलिस नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा इसे लेकर जन सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने मंडी जिला की जनता से इस मामले में खुल कर सामने आने की अपील की उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी व फ ारेक्स ट्रेडिंग धोखाधड़ी के मुख्य आरोपितों को दुबई से भारत लाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर कदम उठाए जाएंगे।

कीरतपुर मनाली फोरलेन पर आवाजाही करने वाले पर्यटकों व आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। जिला मुख्यालय, सुंदरनगर व कई अन्य कस्बों के अलावा फ ोरलेन पर भी अब इंटीग्रेटेड ट्रैफि क मैनेजमेंट सिस्टम आईटीएमएस शुरू कर दिया गया है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर इस सिस्टम के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी हैं। शहर में लोगों को यातायात जाम से किसी प्रकार की असुविधा न हों इसके लिए आईटीआई व भ्यूली चौक में चाकचौबंद व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी जिला की जनता अपनी समस्याओं को लेकर उनसे किसी भी समय कार्यालय में मिल सकती है। मंडी पुलिस हर समय जनता की सेवा के लिए उपलब्ध है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App