खरड़ में हिमाचली महासभा पंजाब का मिलन समारोह, संरक्षक सुधीर गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक

By: Feb 19th, 2024 12:06 am

संरक्षक सुधीर गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक, 25 को पहाड़ी धाम संग सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

हिमाचली महासभा पंजाब 25 फरवरी को राम भवन खरड़ में वार्षिक मिलन समारोह आयोजित करेगी। हिमाचली महासभा पंजाब के संरक्षक सुधीर गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को पहाड़ी धाम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को जिमेदारियां सौंपी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हिमाचल से समाजसेवी व जिला पार्षद चंद्र मोहन शर्मा होंगे। विशेष अतिथियों में अनुराग ठाकुर केबिनेट मंत्री केंद्र सरकार, सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल, राष्ट्रीय लीडर बीजेपी अविनाश राय खन्ना प्रभारी हिमाचल प्रदेश भाजपा, सरदार जोधा सिंह मान, विजय सांपला चेयरमैन, एससी कमिशन केंद्र सरकार, राहुल देव शर्मा युवा नेता, सांसद मनीष तिवारी होंगें।

संरक्षक सुधीर गुलेरिया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मे लोक गायक विजय रत्न अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए लोगों का मनोरंजन करेंगे। संरक्षक सुधीर गुलेरिया ने ट्राइसिटी में रहने वाले हिमाचलियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी संस्कृति की झलक से रू-ब-रू होकर पहाड़ी धाम का लुत्फ उठाएं। बैठक में प्रताप रियाल, अरुण डोगरा, राहुल देव शर्मा, वेद शर्मा, रमेश राजपुत, अमीनचंद, शाम लाल शास्त्री, सुधीर रनौत, अनिल ठाकुर, संजीव परमार, मानसी चौधरी व शर्मिला ठाकुर आदि सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App