डॉक्टर, फौजी, पुलिस बनकर आए नौनिहाल

By: Feb 16th, 2024 12:45 am

असेंट स्कूल पद्धर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने मोहा मन
स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पद्धर में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, प्रथम और द्वितीय कक्षाओं की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें एक सौ से अधिक बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। सर्व प्रथम यूकेजी कक्षा के सभी छात्र छात्राओं ने डॉक्टर, फौजी, पुलिस, अध्यापक, परी, स्पाइडर मैन, राधा, कृष्ण तथा सीता माता की भूमिका बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने माता सरस्वती का पूजन अर्चना करके की नर्सरी कक्षा की आरोही ने अध्यापिका, दिवांशु ठाकुर डॉक्टर, काशवी परी, काव्य डॉक्टर, चिराग ठाकुर डॉक्टर, माधव राव, विवान मेहता और विदित सिपाही, प्रशांत पुलिस मैन, शौर्य राजपूत, स्पाइडर मैन, शिवम ठाकुर पुलिस मैन, सूर्यांश और सृष्टि डॉक्टर, अक्षित ठाकुर हाथी और विहान ठाकुर ने श्री कृष्णा की भूमिका निभाई।

वहीं एलकेजी कक्षा की आनाय और इशिता ने परी, आरोही ठाकुर राधा, आरोही बटरफ्लाई, देवांशी ठाकुर, स्पाइडर मैन, देवांशी सीता माता जीविका अध्यापक, कांशिका भारत माता, सेजल जल परी, वैष्णवी गंगा माता, दक्ष रैबिट, खुशाल ठाकुर स्पाइडर मैन, राघव सिपाही, विवान डॉक्टर और सिपाही की भूमिका निभाई। प्रथम कक्षा के बच्चों ने पंजाबी डांस कर सभी का मन मोह लिया तथा द्वितीय कक्षा के सभी बच्चों नी हिमाचली नाटी प्रस्तुत की। जिसमें सभी अभिभावकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस मौके पर अध्यापिका पवना देवी, माया चौहान, बंदना शर्मा, अनीता ठाकुर और शशि लता सहित बिमला देवी, अजय कुमार, उप प्रधानाचार्य मान सुनील कुमार, योगराज, विवेक कटोच, रमेश कुमार, आरती ठाकुर और जागृति ठाकुर भी उपस्थित रही। प्रधानाचार्य श्री गुलाब सिंह चौहान ने सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभ कामना दी तथा विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App