कोटी पुल के पास सार्वजनिक शौचालय न होने से लोग परेशान

By: Feb 4th, 2024 12:45 am

निजी संवाददाता-सुंडला
चंबा-भलेई-सलूणी मार्ग पर कोटी पुल के समीप सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल पर प्रतिदिन काफी संख्या में यात्री बस का इंतजार करते हैं, लेकिन शौचालय न होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। शौचालय न होने से सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं व युवतियों को होती है। इस कारण लोगों में प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष है। प्रमोद, सुनील सैनी, पप्पू, विनय, संजू, पवन, नरेश व दीपक ने कहा कि पुल पर पंचायत ठाकरी मट्टी के तहत तुंही, छुद्रा, मट्टी, त्यारी व अन्य क्षेत्र से चंबा जाने वाले लोग बस का इंतजार करते हैं।

यहां लोगों के बैठने के लिए पुल के साथ ही वर्षाशालिका का निर्माण तो करवा दिया गया है, लेकिन शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं करवाया गया है। लोगों ने कहा कि एक तरफ तो सरकार की ओर से देश को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने का अभियान छेड़ा गया है। मगर कई महत्त्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का न होना अभियान को सफल बनाने के बीच रोड़ा बना हुआ है, क्योंकि शौचालय न होने से फैल रही गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कोटी पुल के समीप जल्द शौचालय का निर्माण करवाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App