कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में दिखाया दम

By: Feb 9th, 2024 12:55 am

हेमांग मार्शल आट्र्स की ओर से करवाई गई प्रतियोगिता में 50 प्रशिक्षुओं ने लिया भाग

कार्यालय संवादददाता- मंडी
हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में हेमांग मार्शल आट्र्स अकेडमी द्वारा शितो रियो कराटे शैली की कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन मॉडर्न हाईटेक मॉडल स्कूल हटगढ़ में किया गया। हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं तकनीकी निदेशक कयोशी जोगिंद्र सिंह आजाद की देखरेख में सैंसई संतोष कुमार द्वारा यह कलर बेल्ट परीक्षा ली गई। क्योशी जोगिंद्र सिंह आजाद ने बताया कि इस ग्रेडिंग परीक्षा में लगभग 50 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और यह परीक्षा पास कर के येलो और ऑरेंज बेल्ट हासिल की। तेजस्विनी शर्मा, वेदिका आर्या, प्रदन्या सिंह, आरूषी ठाकुर, किरण, सिमरन, अनन्या, वंशिका, खुशबू, एजंल चौहान, महक, वेदिका शर्मा, नेहा, अरन्या ठाकुर, पार्थ, तन्मय, देवांश ठाकुर, शाश्वत, दिव्यांश, आदित्य चौहान, लक्ष्य भारद्वाज, देवांश शर्मा, अभिषेक, तन्मय ठाकुर, विवेक, ओवियन वर्धन, हार्दिक शर्मा, रिशव ठाकुर, शौर्य, देवांश चौहान, उत्कर्ष शर्मा, इपशित, तुषार चंदेल, मोहित ठाकुर, अथर्व ठाकुर, मोहित चौहान ने येलो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा पास की। जबकि हार्दिक, प्रानवी शर्मा, श्रुति चंदेल आरेंज बैल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

स्कूल के एमडी विशाल शर्मा और प्रधानाचार्या गीतांजली शर्मा ने परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षुओं को बेल्ट और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया और बधाई दी। हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष डा. केपी शर्मा, चेयरमैन बीरबल शर्मा, वाइस चेयरमैन मुरारी शर्मा, उपाध्यक्ष रैंशी देविंद्र कुमार आजाद, शिहान बृज लाल चौहान, सैंसई राकेश कुमार, महासचिव एवं तकनीकी निदेशक कयोशी जोगिंद्र सिंह आज़ाद, सयुंक्त सचिव सैंसई संतोष कुमार, सैंसई आयुष ठाकुर, सैंसई रोहन ने ब्लैक बेल्ट और कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App