नागल सुकेती-बनकला की 46 महिलाएं बनी वूमन टेलर

By: Mar 29th, 2024 12:55 am

यूको आरसेटी सिरमौर के तहत महिलाओं ने लिया नि:शुल्क प्रशिक्षण, बैंक योजनाओं से भी दिया जा रहा स्वरोजगार का मौका

कार्यालय संवाददाता- नाहन
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र सिरमौर के तत्त्वावधान में गुरुवार को 30 दिवसीय वूमन टेलर का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें 19 प्रतिभागियों को वूमन टेलर के गुर सिखाए गए। यूको आरसेटी सिरमौर की निदेशक अमिता शर्मा ने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र सिरमौर नाहन के तत्त्वावधान में नाहन विकास खंड के नागल सुकेती की जरूरतमंद 19 महिलाओं को 30 दिवसीय वूमन टेलर का प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया गया है। साथ ही महिलाओं को प्रशिक्षण के उपंरात स्वावलंबी बनाने के लिए यूको बैंक द्वारा संचालित वित्तीय सहायता का भी इस दौरान ब्यौरा रखा गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बनकला पंचायत की महिलाओं को भी 30 दिवसीय वूमन टेलर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें 27 महिलाओं ने नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया।

निदेशक ने बताया कि इस दौरान नागल सुकेती की महिलाओं की डीएसटी गुरप्यारी द्वारा विभिन्न डिजाइन टेलरिंग के गुर सिखाए गए। वहीं राकेश वर्मा द्वारा प्रतिभागियों का अवलोकन किया गया। यूको आरसेटी निदेशक अमिता शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के जरूरतमंद लोगों को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को ऋण योजनाओं के माध्यम से भी स्वावलंबन की दिशा में जानकारी प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App