तीन दिन बाद मौसम खुशगवार; कुल्लू की सभी पैराग्लाइडिंग साइटों पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़

By: Mar 5th, 2024 12:17 am

कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल
घाटी में तीन दिन के बाद मौसम के खुशहाल होते ही पर्यटकों ने पैराग्लाईडिंग का लुत्फ लिया। पर्यटकों ने हवा में गोते लगाकर इस दिन को यादगार बनाया। घाटी सभी पैराग्लाइडिंग साइटों पर पर्यटकों ने सूर्य की तेज तपिश का आनंद लिया। वहीं, हवा में गोते लगाकर इस दिन को यादगार बनाया। हांलाकि दोपहर बाद हवा का रूख पैराग्लाइडिंग के अनुरूप नहीं रहा जिसके बाद पायलट ने कुछ देर के लिए इस साहसिक गतिविधि को रोका। घाटी में बर्फबारी से कडक़ ठंड का मिजाज है लेकिन दिन में सूर्य की तेज तपिश में पैराग्लाइडिंग जैसा साहसिक खेल सैलानियों के लिए आकर्षक व रोमांच से परिपूर्ण लग रहा है। रोज सैंकड़ों की संख्या में सैलानी पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग का लुत्फ लेने में मशरूफ हैं। बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम का यह मिजाज जिला में आने वाले सैलानियों को खूब पसंद आ रहा है।

बफबारी से सराबोर है सोलंगनाला
सोमवार को जिस तरह से घाटी में मौसम का मिजाज बदला है उससे यहां आने वाला हर सैलानी प्रकृति की छट्टा से अपने आप को प्रफुलित पा रहा है। आजकल मनाली व इसके आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की आमद बढ़ रही हैं, जिससे पर्यटक हवा में गोते लगाने व रिवर राफ्टिंदग का खूब आनंद ले रहें हैं। यहां का रमणीय स्थल सोलंगनाला बफबारी से सराबोर है। यह पर दिन भर सैलानी पैराग्लाडिंग के साथ स्नो स्कूटर पर सवार होकर मजा लेने में मशरूफ हैं। यहां आकर सैलानी सर्वप्रथम बर्फबारी पर अठोलियां करने के बाद हवा में गोते लगाने के लिए आतुर रहता है जिसके लिए वह उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान कर हवा में गोते लगाकर पकृति के नजारों से ओतप्रोत होते हैं। मनाली आने वाले सैलानी पैराग्लाइडिंग का मजा ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App