शूलिनी यूनिवर्सिटी में प्रेरक शब्दों से दर्शक मंत्रमुग्ध

By: Mar 18th, 2024 12:16 am

चित्रकूट स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स के लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का सफलतापूर्वक समापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
शूलिनी विश्वविद्यालय में चित्रकूट स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स द्वारा आयोजित शूलिनी लिटरेचर फेस्टिवल का चौथा संस्करण बौद्धिक और सांस्कृतिक संवर्धन की छाप छोड़ते सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। फेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत द राइज ऑफ सेवन सिस्टर्स ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ नॉर्थ ईस्ट इंडिया शीर्षक से एक ज्ञानवर्धक सत्र के साथ हुई, जिसमे स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशंस के निदेशक और द इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व रेजिडेंट एडिटर प्रोफेसर विपिन पब्बी ने एक पैनल चर्चा का संचालन किया। लेखक और राष्ट्रीय भाजपा प्रवक्ता तुहिन ए सिन्हा और रामी देसाई उत्तर पूर्व भारत में विशेषज्ञता वाली मानवविज्ञानी ने भाग लिया।

दास्तान ए दस्तरखान सत्र में पाक कला का शानदार प्रदर्शन हुआ, जहां मास्टर शेफ शिप्रा खन्ना और मास्टर शेफ निधि शर्मा ने अपनी विशेषज्ञता साझा की। साहित्यिक उत्साही लोगों को डा. नासिर दश्त पेमा के साथ बातचीत में रुस्विका त्रिपाठी के साथ पुस्तक पढऩे का सत्र और अभिनेत्री श्रुति सेठ की उपस्थिति वाले रील्स टू रियल: माइंडफुलनेस जैसे आकर्षक सत्रों का आयोजन हुआ। मंजू राममनन द्वारा संचालित, इस सत्र ने माइंडफुलनेस के महत्व पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। श्रुति सेठ ने विकास के हिस्से के रूप में विफलताओं को स्वीकार करने पर जोर दिया और उपस्थित लोगों से उनसे सीखने का आग्रह किया। डा. हर्षाली सिंह, सिद्धार्थ पांडे और मोना वर्मा को हिमालय और इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रशंसा मिली। भारत और चीन क्या ट्वेन मिल सकते हैं जैसे विषयों पर व्यावहारिक चर्चाएँ हुईं। साहित्य उत्सव के दौरान, रेवरेंस रिन्यूड भगवान राम – आधुनिक भारत के प्रतीक नामक एक ज्ञानवर्धक सत्र ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App