मां की अंगुली पकडक़र आया था पीलीभीत, सांसद वरुण गांधी ने जनता के नाम लिखी इमोशनल चिट्ठी

By: Mar 29th, 2024 12:06 am

एजेंसियां — पीलीभीत

लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से टिकट नहीं मिलने के कुछ दिनों बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए एक भावुक चि_ी लिखी है। चि_ी में उन्होंने अपने बचपन की यादों का जिक्र किया कि कैसे जब उन्होंने पहली बार इस क्षेत्र में कदम रखा था। वरुण गांधी ने बताया कि कैसे पीलीभीत की भूमि न केवल उनकी कर्मस्थली बन गई, बल्कि उनकी पहचान का एक हिस्सा भी बन गई और पीलीभीत के लोग उनके जीवन की यात्रा का एक अभिन्न पहलू बन गए। उन्होंने कहा कि मैं आपका था, हूं और रहूंगा। पीलीभीत सीट 1996 से मेनका गांधी या उनके बेटे वरुण गांधी के पास रही है। वरुण गांधी ने 2009 और 2019 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में सीट जीती। वरुण गांधी ने लिखा कि आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है।

मुझे वह तीन साल का छोटा लडक़ा याद है, जो 1983 में अपनी मां की अंगुली पकडक़र पहली बार पीलीभीत आया था। उसे क्या पता था कि एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि बन जाएगी और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे वर्षों तक पीलीभीत के महान लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने आदर्शों, सादगी और दयालुता के अमूल्य सबक को स्वीकार किया, जो उन्होंने मतदाताओं से सीखे थे, जिससे न केवल एक संसद सदस्य के रूप में उनकी भूमिका को आकार मिला, बल्कि उनका व्यक्तिगत विकास भी हुआ। गांधी ने लिखा कि भले ही एक सांसद के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है, लेकिन मेरी आखिरी सांस तक पीलीभीत के साथ मेरा रिश्ता खत्म नहीं हो सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App