जिला कुल्लू में चार क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन, बंजार में सबसे ज्यादा बूथ

By: Mar 23rd, 2024 12:54 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
आम लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां को लेकर जिला कुल्लू में बैंठकों का दौर निर्वाचन विभाग ने शुरू कर दिया है। मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आते जिला कुल्लू की में इस बार सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन बंजार विधानसभा क्षेत्र में हैं। दूसरे नंबर पर कुल्लू, तीसरे पर आनी और चाथे नंबर पर मनाली विधानसभा क्षेत्र है। जिला कुल्लू में इस बार चार क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र में कन्याल, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में लपास और बंजार विधानसभा क्षेत्र दारन है। ऑलओवर पोलिंग स्टेशनों की बात करें तो जिला कुल्लू में 575 पोलिंग स्टेशन हैं। इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र में 111, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 157, बंजार विधानसभा क्षेत्र में 162 और आनी विधानसभा क्षेत्र में 145 पोलिंग स्टेशन हैं। वेब कास्टिंग पोलिंग क्षेत्रों की बात करें तो कुल 575 पोलिंग स्टेशनों में से 289 पोलिंग स्टेशन वेब कास्टिंग हैं। मतदान के दिन जिला के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी।

जिला में कुल 2300 मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। जिला निर्वााचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि पोलिंग पार्टी में 1 पीठासीन अधिकारी, 1 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 2 मतदान अधिकारी होगें। एक पोलिंग पार्टी में कुल 4 मतदान कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 20 फीसदी मतदान कार्मिक रिजर्व रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिकों को उनकी पोस्टिंग के सथान पर, उनके निवास स्थान पर, उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र पर तैनात नहीं किया जाएगा। देश के साथ हिमाचल में आर्दश चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए ड्यूटी भी लगाई गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App