दादी मां के नुस्खे

By: Mar 30th, 2024 12:19 am

* शहद और मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इस पेस्ट को मुंह के छालों पर लगाएं और लार को बाहर टपकने दें। इससे काफी आराम मिलता है।
* एक कप पानी में एक चम्मच धनिया पाउडर उबालें। पानी ठंडा होने पर इससे 3-4 बार कुल्ला करें।
* चमेली के पत्तों को पीसकर उसका रस छालों पर लगाने से छाले कम हो जाते हैं।
* छालों में होने वाली जलन को कम करने के लिए ग्लिसरीन में हल्दी पाउडर मिलाकर, मुंह के छालों पर लगाएं और 20-25 मिनट बाद कुल्ला करें।

Email : feature@divyahimachal.com
पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App