लोकसभा चुनाव…बिलासपुर में 3085 नौजवान पहली बार करेंगे वोट

By: Mar 18th, 2024 12:17 am

166333 पुरुष व 164390 महिला मतदाता और छह थर्ड जेंडर शामिल, वोटर्स अवयेरनेस के लिए जल्द लांच किया जाएगा नया सांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
इस बार के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर जिला के 330729 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 166333 पुरुष और 164390 महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि छह थर्ड जैंडर हैं। खास बात यह है कि चुनाव में 3085 नए मतदाता पहली बार अपना मत डालेंगे। पूरे जिला में वोटर्स की तादाद घुमारवीं हलके में सर्वाधिक है। चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अगली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिलासपुर के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने रविवार को बचत भवन में मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि वोटर अवयेरनेस के लिए इस बार नया सांग तैयार किया गया है जिसे जल्द ही लांच किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के तीन लाख तीस हजार सात सौ उन्नतीस मतदाता चुनाव में वोट कास्ट करेंगे। इसके तहत झंडूता हलके में कुल 80826 मतदाताओं में से 40777 पुरूष व 40045 महिला मतदाता शामिल हैं और चार थर्ड जैंडर हैं। इसी तरह घुमारवीं हलके में 89729 मतदाताओं में से 44529 पुरूष व 45199 महिला मतदाता व एक थर्ड जैंडर शामिल है। बिलासपुर सदर हलके में कुल 84402 मतदाताओं में से 42288 पुरूष व 42114 महिला मतदाता शामिल हैं। श्रीनयनादेवी हलके में कुल 75702 मतदाताओं में से 38739 पुरूष व 37032 महिला मतदाता व एक थर्ड जैंडर शामिल है। जिला में कुल 4145 दिव्यांग वोटर्स हैं जिसमें 2640 पुरूष व 1505 महिलाएं शामिल हैं। झंडूता में कुल 788 दिव्यांगों में से 530 पुरूष व 258 महिला मतदाता हैं।

जिला में कुल 418 पोलिंग स्टेशन

उपायुक्त ने बताया कि जिला बिलासपुर में कुल 418 पोलिंग स्टेशन हैं जिसमें झंडूता में 108, घुमारवीं में 111, बिलासपुर में 101 और नयनादेवी में 98 पोलिंग स्टेशन हैं। 216 वेबकास्टिंग टीमों, 121 माईक्रो ऑब्जर्बर, 18 वीडियो कैमरा और 63 स्टिल कैमरा की निगरानी रहेगी।

40 सेक्टर ऑफिसर और 11 सेक्टर मैजिस्टे्रट नियुक्त

डीसी ने बताया कि जिले में कुल 40 सेक्टर ऑफिसर और 11 सेक्टर मैजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं। झंडूता हलके में 9 सेक्टर ऑफिसर्ज व 3 सेक्टर मैजिस्टे्रट, घुमारवीं में 9 सेक्टर ऑफिसर्ज व 3 सेक्टर मैजिस्टे्रट, बिलासपुर सदर में 11 सेक्टर ऑफिसर्ज व 2 सेक्टर मैजिस्टे्रट और नयनादेवी में 11 सेक्टर ऑफिसर्ज व 3 सेक्टर मैजिस्टे्रट कार्यरत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App