सडक़ हादसे में मां-बेटी की मौत; टिप्पर की चपेट में आई मोटरसाइकिल, बाल-बाल बचा बाइक सवार

By: Mar 25th, 2024 12:08 am

मुकेरियां में दर्दनाक हादसा; टिप्पर की चपेट में आई मोटरसाइकिल, बाल-बाल बचा बाइक सवार

निजी संवाददाता—मुकेरियां

जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर मुकेरियां के भंगाला चुंगी से 200 मीटर की दूरी पर पठानकोट साइड पर रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक सडक़ हादसे में टिप्पर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन वर्षीय बेटी सहित तथा मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने हेलमेट लगाया होने के चलते सर्विस रोड पर गिरने के कारण बाल-बाल बच गया। जानकारी देते हुए पीडि़त नंद किशोर पुत्र शकीन चंद वासी बैहदुल्लो थाना तलवाड़ा ने बताया कि वह करीब सुबह साढ़े नौ बजे अपनी पत्नी मधुबाला व तीन वर्षीय बेटी अश्या के साथ अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर निजी काम के लिए मुकेरियां के गांव जहानपुर जा रहे थे, जब वह मुकेरियां के भंगाला चुंगी से करीब 200 मीटर की दूरी पर पठानकोट साइड घटना स्थल पर पहुंचे, तो पीछे से आ रहे टिप्पर ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चकर में मोटरसाइकिल को टकर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में एएसआई दिलदार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान मधुबाला (37) पत्नी नंद किशोर वासी बेहदुल्लो थाना तलवाड़ा और उनकी बेटी अश्या (तीन) के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने बताया कि वाहनों को कब्ज़े में लेकर नंद किशोर के बयानों के आधार पर टिप्पर चालक को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। नंद किशोर का विवाह करीब 15 साल पहले हिमाचल के किसी गांव में हुआ है, वह मेहनत मजदूरी का काम करता है और उनके घर चार बेटियों ने जन्म लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App