पंडोह में पंचकर्मा एंड योग कांप्लेक्स

By: Mar 1st, 2024 12:56 am

केंद्रीय आयुष मंत्री कल करेंगे उद्घाटन, 22 करोड़ से हुआ निर्माण
निजी संवाददाता-पंडोह
पंडोह स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के नए भवन पंचकर्मा और योगा कंप्लेक्स का शनिवार को केंद्रीय आयुष व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डा. मुंजपारा महेंद्राभाई कालुभाई द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। उनके साथ प्रदेश के आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा और केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सेंटर काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसिस के डायरेक्टर जनरल प्रो. (वैद्य) रविनारायण आचार्य भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। यह भवन साढ़े 22 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है और इसमें 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल की सुविधा भी मौजूद है। यहां पर पंचकर्मा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। लग्जरी हट्स भी यहां बनाई गई हैं ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार उनमें रहकर पंचकर्मा का लाभ ले सकें।

क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह के सहायक निदेशक (प्रभारी) डा. राजेश ने बताया कि लोगों को आयुर्वेंद उपचार के लिए एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया गया है। जिन पद्दतियों से उपचार के लिए लोग इधर-उधर भागते थे उन सभी को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्यं किया जा रहा है। यहां पर ओपीडी और आईपीडी सहित पंचकर्मा और योगा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरे क्षेत्र, जिला व प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि ऐसा संस्थान उनकी सुविधा के लिए उपलब्ध है। पंडोह क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी सौगात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App